mycityco@gmail.com    +91 (987)-(145)-3656

राजगीर महोत्सव का आगाज

Home / राजगीर महोत्सव का आगाज
  Nov 27, 2017     MyCity India  

नालंदा की ऐतिहासिंक नगरी राजगीर में आयोजित तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव आरंभ हो गया है। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री ने ग्राम श्री मेला का उद्घाटन करने के बाद जीविका समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित चूड़ियों व थ्री पीस आदि को भी देखा तथा बेहतरीन कारीगरी की सराहना की।

महोत्सव की जगह भले ही बदल गयी, परंतु इसकी भव्यता और तेवर में कोई बदलाव नहीं आया। पूर्व की तरह ही सभी कार्यक्रम होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन करेंगे तो हरिहरण के गीत से राजगीर की वादियां गूंजेगी। तीन दिवसीय राजगीर महोत्स्व का उद्घाटन शाम पांच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसके बाद सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों की धूम शुरु हो जाएगी। सबसे पहले शाम साढ़े पांच बजे सर्वधर्म मंगलाचरण कार्यक्रम होगा। उसके बाद शास्त्रीय मेंडोलियन वादक पंडित सुगातो भादूरी की दिलकश संगीत से लोग मंत्रमुग्ध होंगे। उसके बाद सूफी, भजन व गजल गायक पद्मश्री हरिहरण की दिल को मोहक लेने वाली आवाज राजगीर की वादियों में गूंजेगी। सुष्मिता बनर्जी के कत्थक नृत्य के बाद देर रात में पहले दिन का सांस्कृतिक कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा।तीन दिनों के निर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम-:27 नवंबर को-सर्वधर्म मंगलाचरण, पंडित सुगातो भादूरी शास्त्री वादक , हरिहरण के गीत, सुष्मिता बनर्जी। 28 नवम्बर को पूनम ठाकुर के भजन, लोक गायन डॉ. प्रियंका के गीत, गीतांजलि शर्मा का लोकगीत, लोक गायन बंदना मिश्रा व सुमित बाबा का कार्यक्रम।29 नवम्बर को लोक गायन नलिनी जोशी, श्याम किशोर प्रसाद के लोक संगीत, सत्येन्द्र कुमार लोक संगीत, पार्श्व गायिका ऋचा शर्मा का कार्यक्रम।महोत्सव के प्रमुख आकर्षण-: फिल्म समारोह, पुस्तक मेला, महिला महोत्सव, राजगीर सद्भावना मार्च, तांगा रेस, पालकी सज्जा, कबड्डी, खो-खो, प्रतियोगिता, कराटे एवं क्रिकेट प्रतियोगिता, कुश्ती, दंगल प्रतियोगिता,कृषि, ग्राम श्री मेला व अन्य।विभागों के स्टॉलस्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, उत्पाद विभाग, जीविका, कृषि विभाग, नगर निगम, सात निश्चय, उर्जा, वन प्रमंडल, बैकिंग, ई-गर्वनेंस, पशुपालन विभाग, पथ निर्माण विभाग, नालंदा विश्वविद्यालय, शिक्षा विभाग, लोक शिकायत व अन्य कार्यक्रम करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा व्यंजन मेला, पुस्तक मेला, बिहार खादी ग्रामोद्योग मेला व अन्य भी रहेंगे।

उद्घाटन के मौके पर ये लोग रहेंगे मौजूद-:ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री शैलेश कुमार, ग्रामीण कार्य विकास विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग श्रवण कुमार के अलावा विधायक हरिनारायण सिंह, डॉ. जितेन्द्र कुमार, डॉ. सुनील कुमार, चन्द्रसेन प्रसाद, रवि ज्योति कुमार, विधान परिषद हीरा प्रसाद बिन्द, रीना यादव, नवल किशोर यादव, नीरज कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, मेयर वीणा कुमारी, अध्यक्ष नगर पंचायत राजगीर उर्मिला देव व अन्य।दुल्हन की तरह सज गया कन्वेंशन सेंटरमहोत्सव को पहले की तरह कराने के लिए प्रशासन जुट गया है। मुख्य कार्यक्रम स्थल इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गयी है। वहीं जापानी मंदिर के पास हॉकी मैदान में लगने वाले ग्रामश्री मेला, कृषि मेला, खादी मेला, व्यंजन मेला, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी के लिए भी तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसके अलावा पालकी सज्जा, तांगा सज्जा, फिल्म फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, महिला महोत्सव, सांध्यकालीन मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम, हास्य कवि सम्मेलन के लिए इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को नये लुक में सजाया गया है। दंगल के लिए पुराना सैनिक स्कूल के मैदान को तैयार किया गया है, जिसमें विभिन्न राज्यों के पहलवान दांव आजमायेंगे। वहीं बच्चों के लए फन जोन इस बार मेला थाना क्षेत्र में लगायी गयी है। प्रशासन ने पूरे शहर में विभिन्न जगहों पर मेला की तैयारी की है ताकि हर क्षेत्र में लोगों को पूरा मनोरंजन मिल सके।

तैयारी का लिया जायजा : -डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने चल रही तैयारी का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि महोत्सव के सभी कार्यक्रम स्थलों पर पूरी सजगता से मजिस्ट्रेट व जवान तैनात रहेंगे। मेला में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व उद्घाटन इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बड़े हॉल में होगा। महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। पहले की तुलना में नए कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के बैठाने की क्षमता कम होने के कारण पांडुपोखर में भी मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा । पुलिस पेट्रोलिंग निरंतर रहेगी जारी:-एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों से कहां की पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग निरंतर जारी रखेंगे तथा इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों की सहूलियत का ध्यान रखेंगे। गाड़ियों की पार्किंग भी सही तरीके से करवायें। एक पार्किंग स्थल पांडु पोखर के पास होगा। छबिलापुर की ओर से आने वाली गाड़ी इंडो होक्के होटल के पास बने पार्किंग स्थल में लगेंगे। इस अवसर पर डीडीसी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त सौरव जोरवाल, प्रोबेशनर आईएएस मुकुल गुप्ता, एसडीओ ज्योति नाथ शाहदेव, डीएसपी संजय कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शैलेंद्र नाथ, रविंदर राम ,प्रमोद कुमार , सुबोध कुमार सिंह, बृजेश कुमार ,रामबाबू, डीआरडीए निदेशक संतोष श्रीवास्तव, डीपीआरओ लालबाबू सिंह, सिविल सर्जन सुबोध प्रसाद सिंह ,जिला शिक्षा पदाधिकारी विमल ठाकुर एवं सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। सर्वधर्म मंगलाचरण से होगी तीन दिवसीय महोत्सव की शुरुआतराजगीर। निज संवाददातातीन दिवसीय राजगीर महोत्सव की शुरुआत सर्वधर्म मंगलाचरण से होगी। महोत्सव को लेकर नये स्थल इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में तैयारी पूरी कर ली गयी है। पूरा परिसर सज-धजकर तैयार हो गया है। परिसर के अंदर संध्या व दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम होने हैं। वहीं परिसर में ही चित्र प्रदर्शनी, महिला महोत्सव भी होना है। ग्रामश्री, कृषि मेला, व्यंजन मेला के लिए हॉकी मैदान को सजा दिया गया है। पूरा मैदान रंग-बिरंगी लाइटों से जगजमा रहा है। महोत्सव को लेकर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, हॉकी मैदान व सैनिक स्कूल ग्राउंड को सजाया गया है। किला मैदान जैसा ही झलक दिखलाने की पूरी कोशिश की गयी है।

साभार: हिंदुस्तान.कॉम

MyCity India
 Contact Us
  MyCity India

Telephone: + (91) - 987-145-3656
E-mail : mycityco@gmail.com
Business Days : Monday - Friday
Business Hours : 9:30 - 5:30

 

Site Map
Click here for Site Map
  Like us on Facebook
  Follow us on Twitter