mycityco@gmail.com    +91 (987)-(145)-3656

प्रगति मैदान में 14 नवंबर से सुरू – इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2017

Home / प्रगति मैदान में 14 नवंबर से सुरू – इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2017
  Nov 14, 2017     MyCity India  

प्रगति मैदान, न्यू दिल्ली. में 14 नवंबर से ३७ वा इंटरनेशनल ट्रेड फेयर 2017 सुरु हो गया | इस बार का थीम है “स्टार्टअप स्टैंड उप” है | इस का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया | यह 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चले गा | 14 नवंबर से 17 नवंबर तक ये बिज़नेस वाले लोगो के लिए खुला है और फिर 18 नवंबर 27 नवंबर तक आम जनता के लिए खुला रहेगा |

इस बार फेयर में पार्टनर देश वियतनाम है और इस बार फोकस देश क्य्र्गय्ज्स्तान |

ऐसा कहा जा रहा है की इस बार ट्रेड फेयर की भव्यता कम हो गई है पहले ये ट्रेड फेयर  1 लाख वर्गमीटर क्षेत्र में होता था इस बार 55,000 वर्गमीटर क्षेत्र में हो रहा है | इस बार 3,000 कंपनियां भाग ले रही है जब की पिछली बार 6,000 कंपनियां ने भाग लिए था |  इस में २२ देश और 3000 देशी और विदेशी कंपनी भाग ले रही है | इस में CBEC ने  GST के लिए भी एक सेटअप बनाया है हॉल नो. 18 में | ताकि लोगो को GST के बारे में बताया जा सके | इस बार इस ट्रेड फेयर  में पाकिस्तान भाग नहीं ले रहा है |

बिज़नेस मैन के लिए 500 का टिकट है और आम जनता के लिए 60 रूपये बड़ो के लिए बचो के लिए 40 रूपये का टिकट है | और रविवार को ये 120 रूपये और 60 रूपये है |

किन किन मेट्रो स्टेशनों पर मिल सकेंगी टिकट?

  • ब्लू लाइन

इंद्रप्रस्थ, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, आनंद विहार, बाराखंभा, नोएडा सिटी सेंटर आदि स्टेशनों पर मिलेगी.

  • येलो लाइन

साकेत, जहांगीरपरी, सिकंदरपुर, कश्मीरी गेट, विश्वविद्यालय, हूडा सिटी सेंटर आदि स्टेशनों पर मिलेगी.

  • वायलेट लाइन

जामा मस्जिद, लाजपत नगर, आईटीओ, एस्कॉर्ट मुजेसर दिल्ली गेट आदि स्टेशनों पर टिकट मिल सकेगी.

  • एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन

धौला कुआं और नई दिल्ली स्टेशन पर फेयर की टिकट मिल सकेगी

MyCity India
 Contact Us
  MyCity India

Telephone: + (91) - 987-145-3656
E-mail : mycityco@gmail.com
Business Days : Monday - Friday
Business Hours : 9:30 - 5:30

 

Site Map
Click here for Site Map
  Like us on Facebook
  Follow us on Twitter